हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बस में जगह नहीं मिलने पर फिर भड़के छात्र, कुल्लू में किया चक्का जाम - चक्का जाम

कुल्लू उपमंडल में बस में जगह नहीं मिलने पर छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है. डोभी पुल पर छात्रों ने चक्का जामकर नारेबाजी की. बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम को कॉलेज के छात्रों ने तीन घंटे तक एनएच जाम किया था.

छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2019, 1:01 PM IST

कुल्लू: बंजार हादसे के बाद बसों में बच्चों को न बिठाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुल्लू उपमंडल का है. यहां बसों में नहीं बिठाने पर छात्र भड़क गए और डोभी पुल पर चक्का जाम कर दिया. इस प्रदर्शन के चलते मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

ये भी पढ़े: चंबा के जंगलों में भीषण अग्निकांड, लाखों की वन संपदा जलकर राख

छात्रों का आरोप है कि चालक उनको देखकर बस नहीं रोकते हैं. इस प्रदर्शन में क्षेत्र के डोभी, कटराईं, पतलीकूहल, नग्गर, लैफ्टबैक, पनगा, बड़ाग्रां, 15 मील आदि के विद्यार्थी शामिल हैं. छात्रों की प्रशासन से मांग है कि उनके लिए बसों का उचित व्यवस्था किया जाए.

छात्रों का प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम को कॉलेज के छात्रों ने तीन घंटे तक एनएच जाम किया था. वहीं, मंगलवार सुबह तेरहन-नरोगी सड़क पर जब स्कूल जाने वाले बच्चों को एचआरटीसी की बस में नहीं बिठाया गया तो उन्‍होंने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details