कुल्लू: जिला कुल्लू के (Kullu) मुख्यालय सरवरी के अशोक भवन में बुधवार को जनवादी महिला समिति (Janwadi Mahila Samiti) का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन (state level conference) आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में महिला अधिकारों को लेकर चर्चा की गई. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि भाजपा की सरकार में जहां-जहां महिलाओं का शोषण हो रहा है. वहां, इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.
इस दौरान महिला जनवादी महिला समिति की प्रदेश महासचिव फालमा चौहान में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी महिला हिंसा के (violence against women) मामलों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन भाजपा सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही, जिससे महिलाओं के मन में डर पैदा जा रहा. वहीं, महिलाओं के प्रति भी सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पाई.
फालमा चौहान (Falma Chauhan) ने कहा कि महिलाओं के हितों का जहां ध्यान नहीं रखा जा रहा. वहीं, महंगाई को भी सरकार बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि इससे भी प्रदेश की महिलाएं काफी प्रभावित हो रही हैं. लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते महिलाओं की रसोई का बजट गड़बड़ा गया और उन्हें अपना घर चलाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.