हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'सेब का समर्थन मूल्य 50 पैसे बढ़ाकर बागवानों से हुआ भद्दा मजाक, 10 रुपये बढ़ना चाहिए MSP' - मनाली कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेन्द्र नेगी ने मनाली में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सेब का सर्मथन मूल्य कम से कम 10 रूपये बढ़ाया जाना चाहिए. प्रदेश सरकार ने 50 पैसे सेब का सर्मथन मूल्य बढ़ाकर किसान बागवानों के साथ भद्दा मजाक किया है.

State Congress Secretary Devendra Negi Press Conference in Manali
प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेन्द्र नेगी पत्रकार वार्ता

By

Published : Jul 9, 2020, 7:59 PM IST

मनालीः प्रदेश सरकार ने सेब का सर्मथन मूल्य 50 पैसे बढ़ाया है. पच्चास पैसे समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है. प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेन्द्र नेगी ने मनाली में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सेब का सर्मथन मूल्य कम से कम 10 रूपये बढ़ाया जाना चाहिए .

प्रदेश सरकार ने 50 पैसे सेब का सर्मथन मूल्य बढ़ाकर किसान बागवानों के साथ भद्दा मजाक किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो चुका है. इससे पहले के सीजन प्लम,चैरी और स्ट्रॉबेरी के पूरी तरह से बरबाद हो रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

अब घाटी के बागवानों को सेब के सीजन से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन उम्मीद तभी पूरी होगी जब सेब की ढुलाई के लिए मजदूर उपल्बध होंगे. चूंकि कोरोना वायरस के कारण बहुत से मजदूर अपने घर वापस लौट गए हैं. ऐसे में इस बार सेब के सीजन में सेब ढुलाई के लिए मजदूर न होने से बागवानों की चिंता और भी बढ़ गई है.

देवेन्द्र नेगी ने कहा कि सरकार को जल्द से ज्ल्द प्रदेश में सेब ढुलाई के लिए मजदूरों का प्रबंध करना चाहिए . उन्होंने कहा कि सरकार के ओर से जो सेब का सर्मथन मूल्य पचास पैसे बढ़ाया गया है. वह बागवानों के साथ मजाक है. देवेन्द्र नेगी ने कहा कि सरकार किसान बागवान की हितैषी नहीं तो सेब का सर्मथन मूल्य कम कम से दस रूपये मिलना चाहिए .

ये भी पढ़ें :प्रदेश में 9 विद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, बजट भाषण की योजना को पूरा करने में जुटा शिक्षा विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details