हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति ज्यों की त्यों, जानें वजह - कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति न्यूज

कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न बातें की जा रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. दरअसल जिला के चिकित्सालय सहित जिले के विभिन्न सामुदायिक और प्राथमिक अस्पतालों में चिकित्सकों के स्वीकृत 117 पदों पर सिर्फ 79 चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 38 पद रिक्त हैं.

special story on health kullu assembly area in kullu
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 7, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:58 PM IST

कुल्लू: कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न बाते की जा रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. दरअसल जिला के चिकित्सालय सहित जिले के विभिन्न सामुदायिक और प्राथमिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों के स्वीकृत 117 पदों पर सिर्फ 79 चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 38 पद रिक्त हैं.

कुल्लू जिला में साल दर साल बढ़ती आबादी के साथ ही मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफें से बढ़ते मरीजों के अनुपात में स्वास्थ्य सुविधाएं एक ढाक के तीन पात की तरह कई सालों से जस की तस हैं. वहीं, अगर जिला के सबसे बड़े क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की ही बात करें तो यहां पर चिकित्सकों के 37 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 28 चिकित्सक ही यहां पर कार्यरत हैं, जबकि नौ पद खाली चल रहे हैं. यही हाल जिला के अन्य प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की, जहां पर दो ही चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

कुल्लू में दो रेडियोलॉजिस्ट, दो सर्जन, दो नेत्र रोग विशेषज्ञ, दो स्त्री रोग विशेषज्ञ, दो बाल रोग विशेषज्ञ, दो ईएनटी स्पेशलिस्ट, दो अनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट, एक मेडिकल स्पेशलिस्ट और एक त्वचा रोग विशेषज्ञ नियुकित हैं. 12 एमबीबीएस डॉक्टर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि हाल ही में हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य आठ चिकित्सकों के सेलेक्शन में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में रजिस्ट्रार के लिए हुई है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

वीडियो

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में अगर राजनीतिक पार्टियों और उनके कार्यकाल की बात की जाए, तो दोनों पार्टियों के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधों की हालत जस की तस है. कुल्लू ब्लॉक क्षेत्र में 37 डॉक्टर्स के पद है, जिसमें से 28 भरे है, जबकि नौ खाली हैं. बंजार ब्लॉक में 11 डॉक्टर्स के पद है, जिसमें से छह भरे है, जबकि पांच खाली हैं. आनी ब्लॉक में 21 डॉक्टर्स के पद है, जिसमें से 11 भरे हैं, जबकि10 खाली हैं. निरमंड ब्लॉक में 16 डॉक्टर्स के पद है, जिसमें से आठ भरे हैं, जबकि आठ खाली चल रहे हैं. नग्गर ब्लॉक में 17 डॉक्टर्स के पद है, जिसमें से 15 भरे हैं, जबकि दो खाली है.

कुल्लू अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि जिलाभर में स्वास्थ्य नीतियां घर-द्वार तक पहुंचाई जा रही हैं और जिला के हर स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 7, 2019, 11:58 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details