कुल्लूःशिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हर रोज 10 से 15 कोरोना मरीजों का मोबाइल पर कुशलक्षेम जान रहे हैं. अप्रैल माह से अभी तक शिक्षा मंत्री कुल्लू के कुल 2874 कोरोना पॉजिटिव लोगों से बात कर चुके हैं. यह जानकारी उन्होंने शुक्रवार को परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक करते हुए दी.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज हों या फिर होम आइसोलेशन में वह सभी के साथ बातचीत करके न केवल उनका कुशलक्षेम जानते हैं, बल्कि मरीजों की दिक्कतों का भी वह तुरंत समाधान भी करते हैं.
उनका मानना है कि मरीजों से बातचीत करके उनका मनोबल बढ़ता है और उन्हें लगता है कि सरकार और प्रशासन हर समय उनके साथ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी ऐसे ही निर्देश हैं कि कोरोना मरीजों से लगातार सम्पर्क में रहा जाए.
प्रभावित परिवार का किया जाए सहयोग
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड के कारण होम आइसोलेशन में मरीज की मौत होने पर पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी प्रभावित परिवार का हर संभव सहयोग करें. प्रभावित परिवार का मनोबल न टूटे, इसके लिएङ हर प्रकार के प्रयास किए जाने चाहिए.