हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SP ने की 12वीं कक्षा के टॉपर प्रकाश से मुलाकात, उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभाकामनाएं - himachal class 12 science toppe

हिमाचल में विज्ञान संकाय में टॉप पर रहे कुल्लू के छात्र प्रकाश कुमार एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मुलाकात की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामनएं दी. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कुल्लू जिला का छात्र प्रदेश भर में आया है और अन्य छात्रों को भी इस से सीख लेनी चाहिए.

SP kullu Gorav singh met parkash
SP kullu Gorav singh met parkash

By

Published : Jun 19, 2020, 5:25 PM IST

कुल्लूः12वीं कक्षा के नतीजों में हिमाचल में टॉप पर रहे कुल्लू के छात्र प्रकाश कुमार की उपलब्धि पर जहां माता-पिता फूले नहीं समा पा रहे हैं. वहीं, जिला कुल्लू पुलिस ने भी विशेष रूप से छात्र प्रकाश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने भी छात्र प्रकाश कुमार से मुलाकात की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामनएं दीं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर क्षेत्र के एसपी कार्यालय में प्रकाश कुमार अपने माता पिता संग पहुंचा और उसने एसपी कुल्लू गौरव सिंह से भी मुलाकात की.

वीडियो.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने प्रकाश को परीक्षा में टॉप करने पर बधाई दी. इस दौरान गौरव सिंह ने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझे किए. वहीं, उसे भविष्य में आने वाली शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी दी ताकि वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपने आपको तैयार कर सके.

छात्र प्रकाश कुमार ने भी एसपी कुल्लू गौरव सिंह से भविष्य के बारे में भी कुछ सवाल किए जिसका एसपी कुल्लू गौरव सिंह की ओर से जवाब दिया गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कुल्लू जिला का छात्र प्रदेश भर में आया है और अन्य छात्रों को भी इस से सीख लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जहां कुल्लू ने नशा एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है और पुलिस व अन्य लोग दिन-रात कार्य कर रहे हैं. ऐसे में छात्र प्रकाश कुमार की मेहनत रंग लाई है. अन्य छात्र भी प्रकाश कुमार से प्रेरणा लें और अपने भविष्य को मजबूत बनाकर देश सेवा की दिशा में कार्य करें.

वहीं, प्रकाश कुमार ने बताया कि एसपी कुल्लू से मिलकर उसे बहुत खुशी हुई और उन्होंने उसके साथ आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में चर्चा की. जिससे उसे काफी प्ररेणा मिली है कि भविष्य में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें.

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर पुलिस ने सुलझाया हंसराज की मौत का मामला, रिश्तेदार सुभाष निकला हत्यारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details