हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मानवता की मिसाल: रुद्रनाग में पहाड़ी पर फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए सोनू ठाकुर - Rudra Nag Kullu

जिला कुल्लू के मशहूर स्नेक कैचर सोनू ठाकुर के द्वारा पहाड़ी से नीचे उतर कर कुत्ते को रेस्क्यू किया गया. वहीं, अब (Sonu Thakur rescued the dog) इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Sonu Thakur rescued the dog
सोनू ठाकुर ने किया कुत्ते का रेस्क्यू

By

Published : May 4, 2022, 3:39 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के रुद्रनाग में पहाड़ी पर फंसे एक कुत्ते को रेस्क्यू करने का मामला सामने आया है. जिला कुल्लू के मशहूर स्नेक कैचर सोनू ठाकुर (snake catcher sonu thakur) के द्वारा पहाड़ी से नीचे उतर कर कुत्ते को रेस्क्यू किया गया. वहीं, अब इसका एक (Sonu Thakur rescued the dog) वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है और लोग भी सोनू ठाकुर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता पहाड़ी में बुरी तरह से फंसा हुआ है. यह कुत्ता ना तो ऊपर आ सकता है और सामने तेज प्रवाह से बहती हुई नदी है. ऐसे में सोनू ठाकुर ने अपनी जान पर खेलकर कुत्ते का सुरक्षित रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के खीरगंगा ट्रैक के रास्ते में रुद्रनाग मणिकर्ण नाम की एक जगह है. यहां पर सोनू ठाकुर अपने परिवार के साथ खीरगंगा ट्रैक पर गए थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि नदी के किनारे चट्टानों में एक कुत्ता फंस गया है. सामने नदी है और दूसरी ओर से कोई रास्ता नहीं है. इस वजह से कोई भी शख्स कुत्ते को बचा नहीं सकता है.

सोनू ठाकुर ने किया कुत्ते का रेस्क्यू. (वीडियो)

सोनू ने अगले दिन रेस्क्यू ऑपरेशन करने की ठानी और अपनी टीम के साथ पहुंच गया. टीम में सोनू ठाकुर के अलावा, मनोज ठाकुर, विजय ठाकुर, ललित कुमार शामिल हुए. भुंतर से सभी युवक बरसैणी के निकले. यहां से फिर पैदल दो घंटे की चढ़ाई की और रुद्रनाग में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. पहाड़ी के ऊपर से रस्सी के सहारे सोनू ठाकुर पहले तो चट्टानों से नीचे उतरे, फिर कुत्ते को खाने के लिए कुछ रोटियां दीय इस दौरान खीरगंगा जा रहे पर्यटकों ने भी मदद की. बाद में कुत्ते (Sonu Thakur rescued the dog) को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि इस कुत्ते को बाहर कैसे निकाला जाए, लेकिन उनके पास ऐसा कोई साधन नहीं था जिससे से कुत्ते को बचाया जा सके. लेकिन सोनू ठाकुर ने कुत्ते का रेस्क्यू कर (Sonu Thakur rescued the dog) मानवता की मिसाल पेश की है. बता दें कि इससे पहले सोनू ठाकुर 600 से भी अधिक सांपों को लोगों के घरों से रेस्क्यू कर चुके हैं और उन्हें सुरक्षित जंगल छोड़ा है. जिला कुल्लू में अगर कहीं भी किसी के घर पर साांप पाया जाता है तो लोग सोनू ठाकुर को याद करते हैं और सोनू ठाकुर बड़े प्यार से सांपों को रेस्क्यू करते हैं.

ये भी पढ़ें:जहरीले सांपों से है इनकी गहरी दोस्ती...ग्रेट खली ने भी की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details