कुल्लू: सांपों का नाम सुनते ही जहां व्यक्ति के दिल में डर बैठ जाता है तो वहीं कुल्लू में एक ऐसा युवक है जो सांपों को पकड़ कर लोगों को डर से निजात दिलाता है. युवक सोनू ठाकुर अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुका है और सांपों के प्रति अपने प्रेम के चलते वह सोशल मीडिया में भी काफी प्रसिद्ध है.
जिला कुल्लू में अगर किसी भी व्यक्ति की दुकान या मकान में सांप घुस जाए तो सबसे पहले उनके जेहन में सोनू ठाकुर का ही नाम आता है. जिला कुल्लू के भुंतर तहसील के रहने वाले सोनू ठाकुर बीते लंबे समय से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. सोनू ठाकुर बिना किसी हथियार के सांपों को आसानी से पकड़ लेते हैं और उन्हें जंगल में छोड़ आते हैं. सोनू ठाकुर को साक्षात भगवान भोले शंकर का ऐसा वरदान है कि वो जहरीले से जहरीले सांप को खाली हाथों से महज कुछ पल में ही पकड़ लेते हैं.
बता दें कि अब तक सोनू ठाकुर 658 सांप पकड़ चुके हैं और सुरक्षित उन्हें जंगल मे छोड़ देते हैं. सोशल मीडिया में उनके कुछ वीडियो ऐसे भी है जिसमें लगता है कि सांप उनकी आंखों में आंखें डालकर उनसे बात कर रहा हो. नई चीजों को सीखने, अनुभव करने के लिए और जीवन की पेशकश की हर चीज का पता लगाने के लिए सोनू हमेशा उत्सुक रहते हैं. हाल ही के दिनों में वे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांड यू एफ एल से जुड़े हैं.