हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जहरीले सांपों से है इनकी गहरी दोस्ती...ग्रेट खली ने भी की सराहना

जहरीले सांप को अपने सामने पाकर हर किसी के मन में मौत का भयानक डर पैदा हो जाता है. इससे बचने के लिए लोग सांप को जान से मारना बेहतर समझते हैं. लेकिन कुल्लू में एक ऐसा युवक है जो लोगों के घरों से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ आता है. यू एफ एल के ब्रांड एंबेसडर द ग्रेट खली ने भी सोनू द्वारा समाज के प्रति किये जा रहे कार्य को खूब सराहा है.

सोनू ठाकुर
कुल्लू

By

Published : Nov 4, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 2:23 PM IST

कुल्लू: सांपों का नाम सुनते ही जहां व्यक्ति के दिल में डर बैठ जाता है तो वहीं कुल्लू में एक ऐसा युवक है जो सांपों को पकड़ कर लोगों को डर से निजात दिलाता है. युवक सोनू ठाकुर अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुका है और सांपों के प्रति अपने प्रेम के चलते वह सोशल मीडिया में भी काफी प्रसिद्ध है.



जिला कुल्लू में अगर किसी भी व्यक्ति की दुकान या मकान में सांप घुस जाए तो सबसे पहले उनके जेहन में सोनू ठाकुर का ही नाम आता है. जिला कुल्लू के भुंतर तहसील के रहने वाले सोनू ठाकुर बीते लंबे समय से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. सोनू ठाकुर बिना किसी हथियार के सांपों को आसानी से पकड़ लेते हैं और उन्हें जंगल में छोड़ आते हैं. सोनू ठाकुर को साक्षात भगवान भोले शंकर का ऐसा वरदान है कि वो जहरीले से जहरीले सांप को खाली हाथों से महज कुछ पल में ही पकड़ लेते हैं.

कुल्लू

बता दें कि अब तक सोनू ठाकुर 658 सांप पकड़ चुके हैं और सुरक्षित उन्हें जंगल मे छोड़ देते हैं. सोशल मीडिया में उनके कुछ वीडियो ऐसे भी है जिसमें लगता है कि सांप उनकी आंखों में आंखें डालकर उनसे बात कर रहा हो. नई चीजों को सीखने, अनुभव करने के लिए और जीवन की पेशकश की हर चीज का पता लगाने के लिए सोनू हमेशा उत्सुक रहते हैं. हाल ही के दिनों में वे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांड यू एफ एल से जुड़े हैं.

सोनू का कहना है कि उनकी सोच इंडियन फाइटर को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है. वहीं, दीवाली के शुभ अवसर पर यू एफ एल के ब्रांड एंबेसडर द ग्रेट खली ने भी अपने निवास स्थान जालंधर में सोनू के समाज के प्रति किये गए सराहनीय कार्य को खूब सराहा व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की.

ग्रेट खली के नाम से मशहूर दिलीप सिंह का कहना है कि सोनू ठाकुर जिस तरह से सांपों के संरक्षण में काम कर रहे हैं वह सराहनीय है. सांपों को देखकर अधिकतर लोग उन्हें मारने दौड़ते हैं तो ऐसे में सोनू ठाकुर के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह समाज में अन्य लोगों को भी बेजुबानों के प्रति दया रखने की प्रेरणा देते हैं.

ये भी पढ़ें :CHAMBA: निजी वाहन से ढोई सवारी तो होगी सख्त कार्रवाई: RTO

Last Updated : Jan 4, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details