कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या के दौरान लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झलक दिखाई, लेकिन छठी सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड गायक सोनू निगम के नाम रही. सीएम जयराम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सोनू निगम ने कुल्लू दशहरे में मचाया धमाल, बोले: पहाड़ी फिल्मों में मौका मिला तो जरूर गाउंगा - सोनू निगम कुल्लू दशहरा
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. छठी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया.
![सोनू निगम ने कुल्लू दशहरे में मचाया धमाल, बोले: पहाड़ी फिल्मों में मौका मिला तो जरूर गाउंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4744370-thumbnail-3x2-kullu-sonunigam.jpg)
बता दें कि हिमाचल के कलाकारों के साथ दूसरे राज्यों के कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. छठी सांस्कृतिक संध्या में बतौर स्टार नाईट अपनी प्रस्तुति देने आए बॉलीवुड के जाने-माने गायक सोन निगम ने भी अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर किया. छठी सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. लोगों के साथ-साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी छठी सांस्कृतिक संध्या ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने कहा कि हिमाचल उनको काफी पसंद है और वह पिछले चार-पांच दिनों से अपने दोस्त के घर रूककर हिमाचल के कई मंदिरों में गए. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी मिलनसार हैं. लोगों ने मेरा दिल से स्वागत किया. सोनू निगम ने पहाड़ी गानों को प्रमोट करने को लेकर कहा कि यदि हिमाचल में फिल्में बनती हैं और उन्हें उसमें गाने के लिए बुलाया जाता है तो वे जरूर गाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मां के पहाड़ी होने के कारण उनका डीएनए भी पहाड़ी है.