मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के ग्राम पंचायत पलचान के रूआड़ गांव में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की है. शरारती तत्वों ने न केवल बच्चों के लिए रखी खाद्य सामग्री को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि उनके खेलने के सारे खिलौने तोड़ दिए हैं.
कटराई परियोजना वृत बाहंग के पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों ने कमरे के अंदर रखे सामानों को क्षति पहुंचाई है. हालांकि, शरारती तत्वों ने कुछ भी नहीं लिया लेकिन खाद्य सामग्री को कमरे में बिखेर दिया है. साथ ही बच्चों के खिलौनों को तोड़ दिया है.
उन्होंने बताया कि बच्चों के खिलौनों व सामान सहित टेबल-कुर्सी, रजिस्टर व कमरे में रखे सभी सामान को नुकसान पहुंचाया है. पलचान पंचायत के प्रधान ने बताया कि पुलिस को आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड़ व नुकसान की शिकायत दी है.
पंचायत प्रधान ने डीएसपी मनाली से आग्रह किया कि शीघ्र मामला दर्ज कर तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि तोड़फोड़ का मामला उनके ध्यान में आया है. शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर कानूनी करवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:चंबा में कोरोना से जंग: खजुआ पंचायत में 'NO ENTRY', सभी मार्गों को ग्रामीणों ने किया बंद