हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क, भुंतर बाजार किया बंद

कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कुल्लू के मुख्य प्रवेश द्वार भुंतर व इसके आसपास की पंचायतों के कुछ क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. इस संबंध में कुल्लू की उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने गुरुवार देर रात को अधिसूचना जारी कर दी है.

containment zone in kullu
कुल्लू में कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jun 5, 2020, 12:40 PM IST

कुल्लू: कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद एहतियातन जिला प्रशासन ने कुल्लू के मुख्य प्रवेश द्वार भुंतर व इसके आसपास की पंचायतों के कुछ क्षेत्रों को सील कर दिया है. इस संबंध में कुल्लू की उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने गुरुवार देर रात को अधिसूचना जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव महिला मंडी जिला की रहने वाली हैं. महिला जिला के प्रवेश द्वार भुंतर के पास एक मकान में रह रही थी. जारी अधिसूचना के मुताबिक भुंतर के साथ लगती पंचायत शुरढ़ के वार्ड नंबर दो व छह खोखन पंचायत का वार्ड नंबर 9 और भुंतर नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

इन वार्डों में लोगों को घरों से बाहर निकलने, पैदल चलने व सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही इन वार्डों में सभी प्रकार की गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी, जबकि यहां पर आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा घर द्वार पर की जाएगी.

वीडियो

जारी अधिसूचना के मुताबिक इन वार्डों में केवल सरकार ने अधिसूचित आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी व वाहनों की आवाजाही को ही इजाजत होगी. इसके अलावा भुंतर के साथ लगती पंचायत शुरढ़ के वार्ड नंबर 3,4,5 व 7 नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 को बफर जोन घोषित किया गया है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. अधिसूचना के मुताबिक आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:11 HAS बने IAS, MC शिमला कमिश्नर पंकज राय भी हैं लिस्ट में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details