कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में (Dhalpur ground of Kullu) सोलर लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. नगर परिषद कुल्लू के द्वारा इस बारे में एक प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया था और हिम ऊर्जा से भी इस बारे जानकारी मांगी गई थी. बीते माह हिम ऊर्जा के अधिकारियों के द्वारा ढालपुर मैदान का निरीक्षण किया गया था और सोलर लाइट लगाने के लिए भी जगह को चिन्हित किया गया था.
अब रात को भी जगमगाएगा कुल्लू का ढालपुर मैदान, आसपास के एरिया में भी लगेगी सोलर लाइट - डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग
कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur ground of Kullu) और आसपास लगते क्षेत्रों में नगर परिषद और लाडा के सहयोग से 145 सोलर लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. डीसी कुल्लू भी कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लोगों की मांग और सुविधा को देखते हुए यह काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यह काम जल्द पूरा किया जाए.
जिला प्रशासन व नगर परिषद के सहयोग से यह काम किया जा रहा है. ताकि यहां के मैदान (Solar light installed in Dhalpur) अब अंधेरे में न रह सके. शुक्रवार को सोलर लाइट लगाने का काम शुरू हुआ तो डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस कार्य का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने हिम ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यहां लाइट लगाने के काम को पूरा किया जाए ताकि लोगों को यहां रात के समय पर भी घूमने का आनंद मिल सके.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में कुर्सी पर राजनीति: कुलदीप राठौर बोले- कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करें जयराम