हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घर-द्वार मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डाकघर आने की नहीं जरूरत: डीसी

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को आदेश दिया है कि वे पेंशनधारियों को घर-द्वार पर पेंशन उपलब्ध कराएं.

By

Published : Apr 17, 2020, 8:08 PM IST

Social security pension will be available at home in kullu
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा

कुल्लू: प्रदेश में विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे लोगों को उनके घर में जाकर पेंशन प्रदान की जा रही है. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस संबंध में डाक विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. लोगों को पेंशन प्राप्त करने के लिए डाकघर तक आने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में कुल्लू 39,163 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. इनमें से 37650 लोगों के डाकघरों में खाते हैं, जबकि 1513 व्यक्तियों के खाते विभिन्न बैंकों में हैं. जिनके माध्यम से वे पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टल विभाग से बुधवार शाम तक प्राप्त फीडबैक के अनुसार 6986 पेंशनधारकों को उनके घरों में जाकर पेंशन प्रदान की जा चुकी है. इसके अलावा, जो व्यक्ति डाकघर के समीप रहते हैं ऐसे 2625 व्यक्तियों को कांउटर पर पेंशन दी गई है.

उपायुक्त ने कहा कि पेंशन वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर चला है. कुछ गांव जो डाकघरों से काफी दूर हैं, इनके तहत पेंशनरों तक शीघ्र पहुंचने के लिए डाकघर के कर्मी प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जिला के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों से अपील की है कि वे पेंशन के लिए अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, सभी व्यक्तियों को पेंशन घर-द्वार तक पहंचाई जा रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन अप्रैल से जून तक तीन माह की एकमुश्त प्रदान की जा रही है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि 70 वर्ष आयु अथवा इससे अधिक आयु के पेंशनरों और 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को 1500 रुपये प्रति माह की दर से जबकि विधवाओं और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को 1000 रुपये व अन्य श्रेणी के व्यक्तियों को 850 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन का वितरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर, IT एक्ट के तहत मामला होगा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details