कुल्लू: प्रदेश में विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे लोगों को उनके घर में जाकर पेंशन प्रदान की जा रही है. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस संबंध में डाक विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. लोगों को पेंशन प्राप्त करने के लिए डाकघर तक आने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी.
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में कुल्लू 39,163 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. इनमें से 37650 लोगों के डाकघरों में खाते हैं, जबकि 1513 व्यक्तियों के खाते विभिन्न बैंकों में हैं. जिनके माध्यम से वे पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टल विभाग से बुधवार शाम तक प्राप्त फीडबैक के अनुसार 6986 पेंशनधारकों को उनके घरों में जाकर पेंशन प्रदान की जा चुकी है. इसके अलावा, जो व्यक्ति डाकघर के समीप रहते हैं ऐसे 2625 व्यक्तियों को कांउटर पर पेंशन दी गई है.