कुल्लूः जिला कुल्लू में पिछले सप्ताह धूप खिलने के बाद कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सोमवार शाम से फिर मौसम ने करवट बदल ली है. रोहतांग दर्रा के साथ कुल्लू-मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शाम बाद मौसम बिगड़ने से घाटी में ठंड फिर लौट आई है.
इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में 30 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश होने की चेतावनी जारी है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम को देखते हुए प्रशासन ने घाटी के पर्यटन कारोबारियों को स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में न जाने को लेकर जागरूक करने को कहा है.
किसी भी आपातकालीन स्थिति में नंबर 1077 पर सूचित कर मदद मांगी जा सकती है. मौसम के बदले तेवर को देखते हुए एचआरटीसी कुल्लू ने जिला में कई रूटों पर शाम को जाने वाली बसों को सुरक्षित जगहों तक भेजा है. हालांकि जिल कुल्लू में अभी भी औट-बंजार-सैंज एनएच हाईवे-305 के साथ आधा दर्जन मार्ग अभी भी बंद है.
आनी की तरफ से एनएच को छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है और बंजार की तरफ से भी एनएच की मशीनरी दर्रा के पास पहुंच गई है, लेकिन अब मौसम ने एनएच के साथ बाह्य सराज की परेशानी को बढ़ा दिया है. रोहतांग दर्रा के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा, मढ़ी, कोकसर, गुलाबा, हनुमान टिब्बा समेत ऊंची पहाड़ियों में सोमवार को भी बर्फबारी हुई.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में मशाल जलाकर आसुरी शक्तियों को निकाला गांव से बाहर, देव दरबार में कई कार्यक्रमों का आयोजन