हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी मनाली में जमकर हो रही भारी बर्फबारी, पर्यटक उठा रहे लुत्फ - मनाली में बर्फबारी

पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. दरअसल मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

snowfall start in kullu
बर्फ का मजा लेते पर्यटक

By

Published : Dec 12, 2019, 5:50 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. दरअसल मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार मनाली में बीते कल से खराब चल रहे मौसम के कारण तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और वाहनों की आवाजाही के लिए सड़कें बंद होने से घाटी के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.

पर्यटकों ने बताया कि उनका मनाली घूमने का उद्देश्य बर्फ का दीदार करना है और उन्होंने यहां से जैसी बर्फ पहले नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी से उनकों वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

बता दें कि रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीति का देश-दुनिया से संपर्क कट गया है. वहीं, दूसरी तरफ मनाली घूमने आए पर्यटक और पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रोहतांग दर्रे में तीन फिट, मढ़ी में दो फिट, सोलंगनाला और गुलाबा में एक फिट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details