कुल्लूःजिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर सोमवार सुबह से एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. तो वहीं, अटल-टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी हिमपात हो रहा है. उपमंडल बंजार और आनी को आपस मे जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फ के हल्के फाहे गिरे हैं. इसके चलते यहां पर चलने वाले वाहनों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है.
वहीं, जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करने की सलाह दी है. जिला लाहौल-स्पीति की अगर बात करें तो वहां भी देर रात से बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते एक बार फिर से लाहौल व मनाली की चोटियां सफेद हो गई है.
रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी का दौर जारी
बारिश के कारण घाटी का तापमान भी कम हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. वहीं, बारिश होने के चलते किसानों को भी राहत मिली है. वहीं, रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी का दौर जारी है.