हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी का दौर जारी, पारा गिरने से घाटी में बढ़ी ठंड

कुल्लू और पर्यटन नगरी मनाली की पहाड़ियों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ताजा बर्फबारी होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है. विभाग ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाके में  न जाने की अपील की है.

snowfall in tourism city manali
मनाली में बर्फबारी

By

Published : Jan 21, 2020, 11:40 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू और पर्यटन नगरी मनाली की पहाड़ियों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ताजा बर्फबारी होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि सोमवार शाम तक कुल्लू घाटी का मौसम साफ था लेकिन देर रात को मौसम खराब होते ही निचले क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया.

जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रे में अभी डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. इसके अलावा सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी होने से नेशनल हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी हो रही है.

वीडियो

जानाकरी के अनुसार रोहतांग दर्रा, गुलाबा, मढ़ी के साथ-साथ सोलंगनाला में ताजा हिमपात हुआ है. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती पहाड़ी बिजली महादेव, भेखली के अलावा मणिकर्ण, बंजार की तमाम पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है. वहीं, मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है. विभाग ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाके में न जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: फिर हिमपात का 'आपातकाल'! शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details