मनालीःहिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर अप्रैल महीने में बर्फ की चादर बिछ गई है. प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों के साथ ऊंची पहाड़ियों पर मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है.
रोहतांग दर्रा में 15, कोकसर में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है, जबकि लाहौल में चंद्रा घाटी, अटल-टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में भी बर्फबारी दर्ज की गई है.
पर्यटकों को अटल-टनल तक जाने पर रोक
बर्फबारी के चलते दो दिनों से अटल-टनल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद है. मनाली से पर्यटकों को अटल-टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक भी नहीं भेजा जा रहा है, जबकि मनाली-लेह मार्ग भी जिंगजिंगबार से बर्फबारी के चलते बंद है.
8 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिला कुल्लू में आठ अप्रैल तक का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है. सात अप्रैल तक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में ओलावृष्टि व अंधड़ का अलर्ट है.