हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, अटल-टनल रोहतांग  पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद - अटल-टनल रोहतांग बंद

रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर अप्रैल महीने में बर्फ की चादर बिछ गई है. मौसम विभाग ने जिला कुल्लू में आठ अप्रैल तक का येलो अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी के चलते दो दिनों से अटल-टनल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद है. मनाली से पर्यटकों को अटल-टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक भी नहीं भेजा जा रहा है

लाहौल-स्पीति सहित रोहतांग दर्रा में बर्फबारी
लाहौल-स्पीति सहित रोहतांग दर्रा में बर्फबारी

By

Published : Apr 6, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 9:27 PM IST

मनालीःहिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर अप्रैल महीने में बर्फ की चादर बिछ गई है. प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों के साथ ऊंची पहाड़ियों पर मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है.

रोहतांग दर्रा में 15, कोकसर में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है, जबकि लाहौल में चंद्रा घाटी, अटल-टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में भी बर्फबारी दर्ज की गई है.

पर्यटकों को अटल-टनल तक जाने पर रोक

बर्फबारी के चलते दो दिनों से अटल-टनल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद है. मनाली से पर्यटकों को अटल-टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक भी नहीं भेजा जा रहा है, जबकि मनाली-लेह मार्ग भी जिंगजिंगबार से बर्फबारी के चलते बंद है.

8 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जिला कुल्लू में आठ अप्रैल तक का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है. सात अप्रैल तक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में ओलावृष्टि व अंधड़ का अलर्ट है.

12 अप्रैल के बाद मौसम साफ होने का अनुमान

12 अप्रैल के बाद प्रदेश में मौसम साफ होने का अनुमान है. ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी से प्रदेश का अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. किन्नौर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी दर्ज की गई है.

ये रहा तापमान

केलांग में न्यूनतम तापमान 0.4, कल्पा में 3.0, मनाली में 8.2, सोलन में 12.4, धर्मशाला में 11.2, शिमला में 13.9, ऊना में 12.0, हमीरपुर में 13.1 और बिलासपुर में 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

मार्गों की बहाली में जुटा विभाग

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि शून्य से नीचे तापमान में भी बीआरओ के जवान मनाली-लेह मार्ग बहाली के काम में जुटे हैं. जल्द ही मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सकेगी.

ये भी पढ़ें:बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी

Last Updated : Apr 6, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details