हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बारालाचा व रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी

बारालाचा व रोहतांग दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है. जिस कारण पर्यटन नगरी मनाली व साथ लगते इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. कुल्लू के निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

बारालाचा व रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी
बारालाचा व रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी

By

Published : Sep 23, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 2:30 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है. हिमपात के चलते यहां वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी को देखते हुए निगम की बस सेवा को बंद कर दिया गया है, लेकिन छोटे वाहनों की आवाजाही अभी भी लेह की ओर जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से भी सावधानी बरतनी की अपील की है.

इसके अलावा रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. जिस कारण पर्यटन नगरी मनाली व साथ लगते इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. कुल्लू के निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वीरवार सुबह भी मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा. लाहौल घाटी के बारालाचा, शिंकुला, तंगलंग ला व कुंजुम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात का दौर जारी है.

वीडियो

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा घाटी में बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोग नदी-नालों के किनारे ना जाएं. वहीं, जिला कुल्लू में भी बारिश के चलते आधा दर्जन सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: कालका से शिमला जा रही रेलकार पटरी से उतरी, करीब 4 घंटे के बाद ट्रैक हुआ बहाल

Last Updated : Sep 23, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details