लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है. हिमपात के चलते यहां वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी को देखते हुए निगम की बस सेवा को बंद कर दिया गया है, लेकिन छोटे वाहनों की आवाजाही अभी भी लेह की ओर जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से भी सावधानी बरतनी की अपील की है.
इसके अलावा रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. जिस कारण पर्यटन नगरी मनाली व साथ लगते इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. कुल्लू के निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वीरवार सुबह भी मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा. लाहौल घाटी के बारालाचा, शिंकुला, तंगलंग ला व कुंजुम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात का दौर जारी है.