हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मौसम: लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद

कुल्लू-मनाली समेत में लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है. लाहुल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिस कारण सड़क मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है .

मौसम
फोटो

By

Published : Sep 13, 2021, 10:47 AM IST

कुल्लू: जिले में सोमवार सुबह से बारिश का दौर जारी है तो वहीं, ऊंची चोटियों पर भी अब हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. लाहौल स्पीति में भी रविवार देर रात से ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी बर्फबारी के खतरे को देखते हुए इस सड़क मार्ग को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है.

सोमवार सुबह भी मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है. इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. लाहौल घाटी के बारालाचा, शिंकुला, तंगलंग ला और कुंजुम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिस कारण लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं, मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड में भी पहाड़ी से बड़ी चट्टान सड़क पर आ गिरी जिसके चलते नेहरु कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है.

आरएम केलांग मंगल मनेपा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दर्रों पर लगातार हिमपात हो रहा है. लिहाजा निगम ने लेह-केलांग-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मनेपा ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए फिलहाल इस बस सेवा को केलांग-दिल्ली के बीच ही चलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहा तो लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा को फिर शुरू किया जाएगा.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा घाटी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोग नदी नालों के किनारे ना जाएं और सावधानी बरतें. कुल्लू में भारी बारिश के चलते 1 दर्जन से अधिक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :CM जयराम का पालमपुर दौरा: प्रदेश की जनता को मिलेगी 5 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details