लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे ही है. पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की दौर शुरू हो गया है. लाहौल स्पीति में शनिवार रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रा में 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. वहीं, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी 3 से 5 इंच तक बर्फ की परत जम चुकी है. लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर एहतियातन रोक लगा दी है.
इससे पहले शनिवार को भी प्रशासन ने घाटी की सड़कों पर पर्यटक वाहनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन रविवार को घाटी में जमकर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटक वाहनों को अटल टनल रोहतांग से होकर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बाहरहाल, घाटी के सिस्सू में 3 से 4 इंच, तांदी में दो इंच, जिला मुख्यालय केलांग में एक से दो इंच ताजा बर्फबारी हो चुकी है, जबकि उदयपुर क्षेत्र में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.
बर्फबारी की वजह से मनाली लेह मार्ग पर केलांग से आगे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है और घाटी की सड़कों में लोकल लोग भी कम ही निकल रहे हैं. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन शुरू हो गई है. वहीं, काजा उपमंडल में भी कुंजोम दर्रा समेत लोसर, काज आदि इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है.