कुल्लू:जिला कुल्लू में बीते दो दिनों से लगातार बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश व बर्फबारी के कारण घाटी एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गई है. वहीं, जिले की एक दर्जन सड़क मार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं.
बता दें कि बीते दो दिन से कुल्लू-लाहौल में मौसम खराब चल रहा है. शुक्रवार को भी पर्यटन स्थल सोलंगनाला समेत कुल्लू और लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा. बर्फबारी और बारिश से ओट-आनी-सैंज हाईवे 305 के साथ एक दर्जन मार्ग प्रभावित हो गए हैं.
सोलंगनाला में गिरे बर्फ के फाहों के बीच यहां सैर सपाटे को पहुंचे सैलानियों ने खूब मस्ती की. दोपहर बाद मौसम विभाग के अलर्ट के चलते सोलंगनाला, फातरू पहुंचे सैलानियों को सुरक्षा के लिहाज से वापस मनाली भेजा गया.
कुल्लू घाटी के लांबालांबरी, सोझा, रघुपुरगढ़, हामटा पीक, चंद्रखणी की पहाड़ियों ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है. ताजा बर्फबारी से लाहौल घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लाहौल की चंद्राघाटी के अंदरूनी हिस्से में लोनिवि की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो रहा है. लाहौल में बर्फबारी से कई गांवों का संपर्क अभी एक दूसरे से कटा हुआ है. वहीं, लाहौल में हिमस्खलन और हिमखंड गिरने का खतरा और बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.
डीसी ऋचा वर्मा ने ट्रैवल एजेंटों, होटेलियरों और अन्य पर्यटन कारोबारियों से भी अपील की है कि वे खराब मौसम में पर्यटकों को ऊंचे क्षेत्रों की ओर न भेजें. उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी तरह की आपात स्थिति पर 1077 पर सूचना दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर में नशे के खिलाफ पुलिस को सफलता, 26 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार