कुल्लूः जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई. वहीं, घाटी में बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालांकि कुछ जगह पर बर्फबारी के बाद ग्रामीण युवाओं की ओर से गांव तक आने जाने का रास्ता भी खुद बहाल किया गया, लेकिन बर्फीले तूफान ने उनकी मेहनत पर फिर से पानी फेर दिया है.
बर्फीले तूफान ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
शुक्रवार शाम के समय भी अचानक लाहौल घाटी के कुछ इलाकों में बर्फीला तूफान चलना शुरू हुआ जो काफी देर तक चलता रहा. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया. बर्फीले तूफान के कारण सारी बर्फ उड़कर एक बार फिर से सड़कों पर जम गई है.
सड़क बहाली में जुटा बीआरओ
इससे बीआरओ को भी सड़क बहाली में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. हालांकि केलांग से सिस्सू होते हुए अचानक सड़क मार्ग को बीआरओ के डोजर की ओर से बहाल कर दिया गया है, लेकिन बर्फीले तूफान के चलते घाटी के अन्य सड़कों को खोलने में बीआरओ के कर्मचारियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
इस दौरान डीसी पंकज राय ने बताया कि मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में लोग पूरी एहतियात बरतें. गौर रहे कि बीते कुछ दिनों पहले भी लाहौल घाटी के जॉब रंग व साथ लगते गांव के पहाड़ों से हिमस्खलन हुआ था और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. अब बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
ये भी पढे़ंःअटल टनल बहाल, पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार