लाहौल स्पीति/कुल्लू:Snow storm in Lahaul Spiti: जिला लाहौल स्पीति में शाम के समय अचानक बर्फीला तूफान चल पड़ा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी के साथ सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल के माध्यम से सुरक्षित मनाली की ओर भेज दिया. हालांकि प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह 4:00 बजे से पहले लाहौल घाटी को छोड़कर वापस मनाली की ओर प्रस्थान करें, लेकिन आज सोलंगनाला में स्थानीय लोगों के द्वारा चक्का जाम किया गया था. जिसके चलते पर्यटक वाहनों के साथ काफी देर तक फंसे रहे.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की और उसके बाद ट्रैफिक को खुलवाया गया. जिस कारण पर्यटक वाहन सही समय पर लाहौल घाटी से मनाली की ओर रवाना नहीं हो पाए. लाहौल स्पीति पुलिस के जवान भी जगह-जगह मुस्तैद रहें और बर्फीले तूफान के बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित पर्यटक वाहनों को लालघाटी से बाहर निकाल दिया.