हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग दर्रे को बर्फ की कैद से आजाद कराने में जुटा बीआरओ, गुलाबा में पूर्जा-अर्चना के बाद काम शुरू

बीआरओ ने एक माह के भीतर रोहतांग दर्रे को खोलने का लक्ष्य रखा है. मनाली से करीब 24 किलोमीटर दूर गुलाबा में सोमवार को बीआरओ के अधिकारी पूजा-अर्चना कर मनाली-लेह मार्ग के बहाली का कार्य मनाली की ओर से शुरू करेंगे.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:01 AM IST

रोहतांग में बर्फ हटाने का काम शुरू

कुल्लू: शेष विश्व से कटे लाहौल-स्पीति को दुनिया से जोड़ने के लिए बीआरओ ने कसरत शुरू कर दी है. इस फेहरिस्त में बीआरओ सोमवार से मनाली की तरफ से रोहतांग दर्रे पर बर्फ हटाने का काम शुरू करेगा. इस कार्य को बीआरओ जहां युद्ध स्तर पर शुरू करने जा रहा है, वहीं गुलाबा में बीआरओ के अधिकारी पूजा-अर्चना कर काम शुरू करेंगे.

बीआरओ ने एक माह के भीतर रोहतांग दर्रे को खोलने का लक्ष्य रखा है, वहीं लाहौल की तरफ से भी बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मई माह के पहले सप्ताह में सीमा सड़क के जवान रोहतांग दर्रे को बहाल कर देंगे.

रोहतांग में बर्फ हटाने के काम में जुटे बीआरओ के डोजर

बार-बार मौसम खराब होने की वजह से रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने के कार्य में बाधा उतपन्न हो रही है. इसके बावजूद मार्च माह के अंत तक कार्य में तेजी लाने के लिए बीआरओ टीम पूरी ताकत से जुट गई है. मनाली से करीब 24 किलोमीटर दूर गुलाबा में सोमवार को बीआरओ के अधिकारी पूजा-अर्चना कर मनाली-लेह मार्ग के बहाली का कार्य मनाली की ओर से शुरू करेंगे.

बीआरओ के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह सड़क बहाली का कार्य सोमवार से बीआरओ मनाली की ओर से शुरू करने जा रहा है. एक माह के भीतर सड़क बहाल कराने में हमारी पूरी टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details