लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में देश की पहली स्नो मैराथन (Snow Marathon in Lahaul Spiti) होने जा रही है. 26 मार्च को आयोजित होने वाली इस स्नो मैराथन में देश भर से 100 लोग भाग लेंगे. दुनिया में लगभग 10 देशों में आर्कटिक सर्कल, उत्तरी ध्रुव और साइबेरिया जैसे जगह में शीत कालीन स्नो मैराथन आयोजित होते हैं, लेकिन भारत में पहली बार शीत मरुस्थल लाहौल घाटी में इस तरह का मैराथन आयोजित हो रहा है.
उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि 26 मार्च को रिच इंडिया संस्था व गोल्ड ड्राप एडवेंचर लाहौल स्पीति प्रशासन के सहयोग से स्नो मैराथन आयोजित कर रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजित हो रही इस मैराथन में 100 लोग भाग लेंगे.
उन्होंने (Snow Marathon in Lahaul Spiti) बताया कि 26 मार्च को प्रशासन सिस्सू में स्नो फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के साथ-साथ यह आयोजन वास्तव में लाहौल स्पीति को खेल और पर्यटन दोनों रुप में मंत्र मुग्ध करने वाली वैश्विक छवि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और यह स्नो मैराथन देश के भीतर एक नया खेल को जन्म देने की पहल करेगा.
यह मैराथन लाहौल स्पीति सहित हिमाचल प्रदेश के लिए लाभकारी होगा. अटल टनल (रोहतांग टनल) के नार्थ पोर्टल में कोकसर पंचायत के लोग स्नो फेस्टिवल मनाएंगे. यहां स्नो क्राफ्ट, पुरातन वस्तुएं, प्राचीन तीर अंदाजी, स्थानीय उत्पाद के स्टाल और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नार्थ पोर्टल से कोकसर पंचायत तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा. उसी दिन गोंदला में फूड फेस्टिवल (Food Festival in Gondla) का आयोजन किया जाएगा.
गोल्ड ड्रॉप एडवेंचर के संचालक राजेश चंद ने बताया कि स्नो मैराथन में फूल 42 किमी, हाफ 21 किमी, जबकि दौड़ 10 व 5 किमी के (Snow Marathon in Sissu) अलावा जॉय रेस एक किमी की होगी. उन्होंने बताया कि इंडिया में स्नो से जुड़ी बहुत सी गतिविधियां होती हैं, लेकिन स्नो मैराथन पहली बार आयोजित की जा रही है.