हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब की फसल के लिए वरदान बनकर आई बर्फबारी, बागवानों और किसानों के खिले चेहरे - कुल्लू में बर्फबारी से बागवान और किसान खुश

कुल्लू में बर्फबारी होने से सेब के पौधों की विभिन्न बीमारियों पर अंकुश लगता है. वहीं सेब की पैदावार भी अच्छी होती है.

Snow is good for apple orchards
कुल्लू में बर्फबारी सेब की अच्छी फसल

By

Published : Dec 17, 2019, 1:42 PM IST

कुल्लूः पिछले कुछ सालों से सर्दियों में मौसम की बेरुखी झेल रहे कुल्लू के बागवानों के लिए इस साल हुई बर्फबारी अच्छी फसल की उम्मीदें लेकर आई है. कुछ दिन पहले मनाली, मणिकर्ण, लगघाटी सहित कई अन्य सेब क्षेत्रों में 2 फीट के आसपास बर्फ गिर चुकी है जो कि सेब के लिए अच्छी मानी जा रही है.

बागवानों का मानना है कि बर्फबारी होने से सेब के पौधों की विभिन्न बीमारियों पर अंकुश लगता है. वहीं सेब की पैदावार भी अच्छी होती है. सेब के पौधों को बर्फबारी से अच्छी व रिसावदार नमी मिलती है, जो जड़ों तक जाती है. इस साल जिस प्रकार से बर्फबारी हुई है, वह सेब के लिए आदर्श मौसम माना जा रहा है. यही वजह है कि बर्फबारी से बागवान खुश हैं.बागवान अब मौसम खुलने व बर्फ पिघलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि सेब के बागीचों में खाद डालने, तौलिए बनाने व नए पौधे रोपने का कार्य शुरू कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बर्फ का लाभ केवल सेब बागवानों को ही नहीं बल्कि इससे सब्जियों वाले क्षेत्रों को भी लाभ मिलता है. जानकारी के अनुसार ठियोग व आसपास के बेमौसमी सब्जी उत्पादकों को भी इसका लाभ होगा. साथ ही गर्मियों में अपने आसपास के प्राकृतिक जल स्रोतों में पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए भी मिलेगा.

ये भी पढ़ेःऊना में जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details