हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एशियन यूथ एंड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं स्नेहा नेगी का किन्नौर में हुआ भव्य स्वागत - जिला किन्नौर के सांगला घाटी

जिला किन्नौर के सांगला घाटी से सम्बंध रखने वाली स्नेहा नेगी ने हाल ही में दुबई में एशियन यूथ एंड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 66 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद देश प्रदेश व जिला किन्नौर में खुशी की लहर है. स्नेहा की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता और उनके कोच भी गर्वा महसूस कर रहे हैं.

sneha negi gold medalist
एशियन यूथ एंड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं स्नेहा नेगी का किन्नौर में स्वागत.

By

Published : Sep 7, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:56 PM IST

किन्नौर: एशियन यूथ जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दुबई में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सांगला घाटी से सम्बंध रखने वाली स्नेहा नेगी का किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ,उनके गृह क्षेत्र सांगला में उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्हें किन्नौरी टोपी और मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया. स्नेहा ने बताया कि उन्होंने एशियन जूनियर यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में देश के नाम गोल्ड जीता है जिसका श्रेय वे अपने कोच और माता पिता को देती है. उन्होने युवाओं से खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने का आवाह्न किया , ताकि भविष्य में युवा खेल के विभिन्न क्षेत्रो में देश का नाम रोशन कर सकें.

बता दें कि, स्नेहा नेगी ने इससे पूर्व भी कई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीते हैं और अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करना है. स्नेहा नेगी ने पिछले साल स्पेन में आयोजित अंतराष्ट्रीय यूथ व वुमन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था. अब तक स्नेहा ने राज्य स्तर पर अंडर 19 में सितंबर 2019 को गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में नवंबर 2019 को गोल्ड मेडल, जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोहाली पंजाब में दिसंबर 2018 को सिल्वर मेडल, जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप रोहतक सितंबर 2019 में ब्रॉन्ज मेडल, नेशनल यूथ वूमेन चैम्पियनशिप जून 2019 को उत्तराखंड रुद्रपुर में ब्रॉन्ज मेडल और इस साल खेलो इंडिया खेलो असम गुवाहाटी में 22 जनवरी 2020 को गोल्ड मेडल जीता है.

वीडियो

स्नेहा का कहना है कि बॉक्सिंग उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण खेल है, जिसके लिए वे रोजाना मेहनत कर अपने इस खेल की प्रतिभा को और निपुण बनाने की कोशिश करती हैं. वहीं, स्नेहा की इस बड़ी उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें:स्वर्णिम विजय मशाल: 1971 के शहीदों को श्रदांजलि, पालमपुर सैन्य स्टेशन पर मशाल का हुआ भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक थप्पड़ कांड: CM के बयान पर PCC CHIEF का पलटवार, बोले- अराजकता को बढ़वा दे रही सरकार

Last Updated : Sep 8, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details