कुल्लू: जिला कुल्लू में सोमवार के समय आसमान में काले बादल घिर आए और आसमान से बारिश की बूंदे बरसने लगी तो वहीं, तेज तूफान के चलते भी कई जगह पर पेड़ टूटकर गिरे हैं और फलदार पेड़ों को भी से नुकसान हुआ है. लंबे समय के बाद बारिश की बूंदें गिरने से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है. इसके अलावा आसमानी बिजली भी कड़कती रही. खराहल घाटी के त्रांबली के समीप भी अब एक बार फिर से आसमानी बिजली गिरी है.
खराहल घाटी के जंगलों में फिर गिरी आसमानी बिजली, देखें वीडियो - फिर गिरी आसमानी बिजली
जिला कुल्लू की खराहल घाटी के त्रांबली के समीप भी अब एक बार फिर से आसमानी बिजली गिरी है. हालांकि आसमानी बिजली गिरने से कोई नुकसान हुआ या नहीं इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. आसमानी बिजली गिरने का वीडियो अपने घर से एक युवक के द्वारा फिल्माया गया है. स्थानीय युवक केहर सिंह का कहना है कि सोमवार को आसमान में बिजली कड़क रही थी तो वे इसे अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. तभी त्रांबली के पास जंगलों में आसमान से बिजली कड़की और उनके मोबाइल में यह नजारा कैद हो गया.
हालांकि आसमानी बिजली गिरने से कोई नुकसान (Sky lightning fell in Kullu) हुआ या नहीं इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. आसमानी बिजली गिरने का वीडियो अपने घर से एक युवक के द्वारा फिल्माया गया है. स्थानीय युवक केहर सिंह का कहना है कि सोमवार को आसमान में बिजली कड़क रही थी तो वे इसे अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. तभी त्रांबली के पास जंगलों में आसमान से बिजली कड़की और उनके मोबाइल में यह नजारा कैद हो गया.
अब सोशल मीडिया में भी आसमान से बिजली गिरने का वीडियो वायरल (video of lightning falling from the sky) हो रहा है. इसके अलावा भी बंजार के बठाहड में सड़क पर पेड़ गिरने से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. घाटी के किसान दिलीप, नरेश, रमेश कुमार का कहना है कि बारिश न होने के चलते लहसुन व अन्य फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है. ऐसे में सोमवार को हुई बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली है.