हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में बहनों ने भाई को तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का त्योहार

By

Published : Nov 6, 2021, 5:28 PM IST

भाई दूज का पर्व कुल्लू जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस खुशी के मौके पर बहनों ने अपने भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान भाई-बहनों ने एक दूसरे को उपहार भी दिए.

sisters-celebrated-the-festival-of-bhai-dooj-in-kullu
फोटो.

कुल्लू:भाई-बहन के मधुर मिलन का त्योहार भाई दूज कुल्लू जिले में धूमधाम से मनाया गया. भाई दूज के पर्व पर कई मीलों दूर से बहनें अपने भाई से मिलने पहुंची. भाई दूज पर बहनों में अपने भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान भाई और बहनों में एक दूसरे को गिफ्ट देने का भी खूब दौर चला.


पर्व के मौके पर कहीं किसी बहन में अपने भाई को कोई प्यारा सा उपहार दिया तो कहीं पर किसी भाई ने अपनी बहन को उपहार दिया. इसके अलावा भाई दूज पर भाई-बहनों ने एक दूसरे को मोबाइल समेत अन्य दूसरे गिफ्ट भी दिए. कुल्लू की अंजना शर्मा, आरती शर्मा, शमशी निवासी गीता देवी, सीता ठाकुर, पतलीकूहल निवासी रीना शर्मा व रजनी ने बताया कि वे भाई दूज पर अपने भाई को तिलक लगाने के लिए गई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने भाइयों को उपहार भी दिए.

महिलाओं ने बताया कि उनके भाइयों ने भी उन्हें बड़े सुंदर उपहार भेंट किए. वहीं, सरवरी की रहने वाली पूजा शर्मा ने कहा कि उन्हें हर साल भाई दूज के त्योहार का इंतजार रहता है और हर साल वे अपने भाई को तिलक लगाती हैं. भाई दूज के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार के लिए ऐसा माना जाता है कि दीपावली के बाद भाई दूज के दिन ही यमराज ने अपने बहन यमी के घर का रुख किया था. यमराज की बहन यमी ने उनके माथे पर तिलक लगाकर सलामती की दुआ मांगी थी. इस पर यमराज ने अपनी बहन को हमेशा इस दिन उसके पास आने का वचन दिया.


मान्यता है कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से माथे पर तिलक लगाता है, उसकी लंबी आयु होती है. एक अन्य कथा के अनुसार भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध करने के बाद अपनी बहन सुभद्रा के घर का रुख किया था. कृष्ण की बहन सुभद्रा ने दिए जलाकर भाई का स्वागत किया था और तिलक लगाकर लंबी उम्र की दुआ मांगी थी.

ये भी पढ़ें: भाई दूज पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बहनों ने सरकार का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details