कुल्लू: देश की दुर्गम यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव की यात्रा के (Shrikhand Mahadev Yatra) दौरान झारखंड के एक श्रद्धालु की मौत हो गई. तो वहीं, रेस्क्यू टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे मुख्य सड़क तक लाया जा रहा है. वहीं, निरमंड पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के रहने वाले 35 साल के हरिओम पुत्र माया शंकर, श्रीखंड की यात्रा पर निकला हुआ था. इसी दौरान भीम डवार के पास श्रद्धालु की तबीयत (Jharkhand Devotee Death In Shrikhand) खराब हो गई. ऐसे में रेस्क्यू टीम के द्वारा उसे वापस लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत और बिगड़ गई. डॉक्टरों की टीम ने जब श्रद्धालु की जांच की तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. अब रेस्क्यू टीम के द्वारा शव को निरमंड लाया जा रहा है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि झारखंड का श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा के लिए आया हुआ था. यहां पर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और तबीयत खराब होने के चलते उसकी मौत हो गई. जबकि रेस्क्यू टीम के द्वारा शव को निरमंड लाया जा रहा है. जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
गौर रहे कि श्रीखंड महादेव की यात्रा (Shrikhand Mahadev Yatra) देश की दुर्गम यात्राओं में शुमार है और अब तक बीते सालों में इस यात्रा में 40 से अधिक श्रद्धालु अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि यहां पर जगह-जगह रेस्क्यू टीम व चिकित्सकों की टीम भी प्रशासन के द्वारा तैनात की गई है. लेकिन दुर्गम होने के चलते यहां पर हर बार श्रद्धालुओं के लिए खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें:Shrikhand Mahadev Yatra 2022: बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू