कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के कुल्ल-मनाली के बीच में 15 मील के पास सोमवन में चल रही फिल्म रूह अफ्जा की शूटिंग के दौरान कुछ भूतिया सीन फिल्माए गए. शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर ने भूत बन जहां सभी को हंसाया तो वहीं, लोगों को डराया भी. शूट खत्म होने के बाद भी जाह्नवी ने यूनिट के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आईं.
फिल्म के निर्देशक हार्दिक पटेल फिल्म को बनाने में काफी मेहनत कर रहे हैं. शनिवार को सुबह के समय भूत के सीन करने के बाद दोपहर से लेकर शाम तक कहानी के अनुसार सीन फिल्माए गए. इस दौरान फिल्म के हीरो राजकुमार राव और उनके दोस्त वरुण शर्मा पर कुछ सीन फिल्माए गए. सुबह से देर शाम तक सोमवन के जंगलों में कट, ओके, एक्शन, कैमरा रोलिंग, सायलेंट की आवाज गूंजती रही.