कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के शुरू में एक निजी होटल में हुए गोलीकांड में फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने कमरे से सबूत एकत्र कर लिए हैं. इसके अलावा पुलिस की टीम ने इस घटना में घायल महिला के बयान भी दर्ज किए हैं और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मनाली में पहुंच कर केस की तफ्तीश कर रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (murder in manali) सुबह करीब 6.00 बजे मनाली थाना में सूचना मिली कि होटल हिमालय ओक मनाली में गोली चली है. जिस पर पुलिस मौके पर होटल हिमालयन ओक पहुंची. होटल का कमरा नंबर 102 का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरे के पिछले बालकनी वाले दरवाजे से चैक किया तो दो व्यक्ति मृत पड़े थे. जिनमें से एक व्यक्ति पूरी तरह से नग्न अवस्था में था.
लीज पर लिया गया था होटल: पुलिस टीम ने उपरोक्त घटना में होटल के अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरों की भी जांच की. CCTV फुटेज व प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि यह होटल रवलीन कौर चावला उम्र 30 साल व उसकी बहन अशनीत कौर व उम्र 24 साल ने एक स्थानिय व्यक्ति राज कुमार से लीज पर करीब 6 महीने पहले लिया था. घटना में रवलीन कौर चावला भी घायल हुई हैं. मृतकों में ऋषभ सक्सेना जो होटल के लीजर रवलीन कौर चावला का पति है और दूसरा सन्नी शेरावत जो इन दोनों बहनों का दोस्त बताया गया है.