कुल्लू: दशहरा समाप्त होने के बाद देवी-देवताओं के बैठने के स्थान पर जूता और कबाड़ मार्केट सजा दी गई है. देव परंपरा के साथ हो रहे खिलवाड़ पर प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. जूतों के अलावा कबाड़ और पकौड़े जलेबी की दुकानें भी सजा दी गई हैं.
कई दिन बीत जाने के बाद भी ये मार्केट चल रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसे हटाया नहीं गया है. बता दें कि जिस स्थान पर ये मार्केट सजाई गई हैं. यहां 50 देवी और देवताओं के बैठने का स्थान है. देवता धूमल नाग भी इस मार्केट को लेकर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन देवता के आक्रोश के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी है. देव समाज ने भी दशहरा के बाद देव स्थलों पर फैली अव्यवस्था पर प्रशासन और नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.
जिला देवी-देवता कारदार संघ के पूर्व अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने कहा कि दशहरा खत्म होने के बाद देव स्थलों पर व्यापारी दुकानें सजाते हैं. देव स्थलों को साफ सुथरा और पवित्र रखा जाना चाहिए. इसको लेकर देव समाज ने कई बार जिला प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुली.