लाहौल स्पीतिःजनजातीय जिला लाहौल स्पीति के गोशाल में ढाक से गिरने से एक भेड़ पालक की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पहाड़ी से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के तीन भेड़ पालक गोशाल गांव से ऊपर जतोरना जोत में भेड़ चरा रहे थे. इस दौरान अचानक एक भेड़ पालक खाई में जा गिरा. इससे उसके सिर में चोट आई. जैसे तैसे वो खाई से निकलकर अपने साथियों के पास पहुंचा. देर रात उसने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान चुनी लाल पुत्र शंकर उम्र 65 साल गांव व डाकघर बोह जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. मृतक के साथी विजय कुमार व केवल कृष्ण भी कांगड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने साथी चुन्नी लाल के गिरने की सूचना अपने घर कांगड़ा दी.