हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भेड़पालकों पर बरपा बर्फ का कहर, 280 भेंड़ों पर गिरा हिमखंड

जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के बरशैणी में शिलानाला में शनिवार को हिमखंड गिरने से तीन भेड़पालकों की 280 भेड़ें दब गईं. पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने भेड़पालकों की दबी हुई भेड़ों को बर्फ से बाहर निकाला.

Goats buried under avalanche
भेंड़ों पर गिरा हिमखंड

By

Published : Nov 30, 2020, 11:21 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. बर्फबारी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में बरशैणी के शिलानाला में शनिवार को हिमखंड गिरने से तीन भेड़पालकों की 280 भेड़ें दब गईं. इस हादसे में भेड़पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है.

हिमखंड गिरने से 280 भेड़ें दब गईं

वहीं, जिला प्रशासन ने भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमखंड गिरने से भेड़ों के दबने की सूचना भेड़पालक ने पुलिस चौकी मणिकर्ण में दी. इसके बाद पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई.

वीडियो.

पुलिस की टीम ने भेड़ों को बाहर निकाला

पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने भेड़पालकों की दबी हुई भेड़ों को बर्फ से बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार गुरदयाल सिंह गांव बरशैणी, तहसील भुंतर ने पुलिस चौकी मणिकर्ण में सूचना दी कि उसकी 130 भेड़ें, दीप गांव बरशैणी की 120 भेड़ें और राम सिंह गांव बरशैणी की 30 भेड़ें हिमखंड की चपेट में आ गई हैं जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की मामले की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि हिमखंड गिरने से भेड़ों के दबने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई और भेड़पालकों की सहायता की गई. वहीं, नायब तहसीलदार भुंतर रामचंद नेगी ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है और उसे जिला प्रशासन को भेजा जाएगा ताकि भेड़पालकों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

ये भी पढ़ें:हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details