कुल्लू:देश भर में नवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया (Shardiya Navratri 2022) जा रहा हैं. 9 दिनों तक माता के 9 स्वरूपों की भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं. इसी वजह से मां के इस स्वरूप को शैलपुत्री कहा जाता है. इनकी आराधना से भक्त मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं.
इस मंत्र का करें जाप: मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने के लिए ध्यान मंत्र जपना चाहिए. इसके प्रभाव से माता जल्द ही प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं. नवरात्रि के पहले दिन सबसे पहले मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचे लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं. इसके बाद हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम: . मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मां के तस्वीर के ऊपर छोड़ दें.
108 बार करें मंत्र का जाप:इसके बाद माता को प्रसाद अर्पित करें और मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें.मंत्र - ॐ शं शैलपुत्री देव्यै: नम:. मंत्र संख्या पूर्ण होने के बाद मां दुर्गा के चरणों में अपनी मनोकामना व्यक्त करके मां से प्रार्थना करें और आरती एवं कीर्तन करें. मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मां के तस्वीर के ऊपर छोड़ दें. इसके बाद भोग अर्पित करें और मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें. यह जप कम से कम 108 बार होना चाहिए.
शैलपुत्री वन्य जीव-जंतुओं की रक्षक: शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं. मां के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल का पुष्प है. यह नंदी नामक बैल पर सवार संपूर्ण हिमालय पर विराजमान हैं. इसलिए इनको वृषोरूढ़ा और उमा के नाम से भी जाना जाता है. यह वृषभ वाहन शिवा का ही स्वरूप है. घोर तपस्या करने वाली शैलपुत्री समस्त वन्य जीव-जंतुओं की रक्षक भी हैं. शैलपुत्री के अधीन वे समस्त भक्तगण आते हैं, जो योग, साधना-तप और अनुष्ठान के लिए पर्वतराज हिमालय की शरण लेते हैं.