कुल्लू : जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शाट में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे और कांग्रेस पार्टी की तुलना गजनी व गौरी से कर डाली.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि मुगल शासक गजनी व गौरी ने भी भारत को इतना नहीं लूटा था जितना कि अपनों ने ही देश को लूटा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटने का काम किया और अमीरों को अधिक अमीर बनाया, जिससे गरीबी का आंकड़ा कम होने की बजाय बढ़ता ही गया. ऐसे में भाजपा सरकार ने सत्ता में आकर देश को लूट रहे लोगों से देश को आजाद कराया है.