कुल्लू:एसएफआई इकाई आनी ने छात्र की मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया. एसएफआई ने मांग है कि आनी महाविद्यालय में पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को मुहैया करवाया जाएं. साथ ही एसएफआई ने मांग की है कि कॉलेज में छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए. इसके अलावा कॉलेज खेल मैदान की हालत भी सुधारी जाए.
शीघ्र भरे जाएं शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पद
एसएफआई इकाई आनी सचिव योगेंद्र के अनुसार कॉलेज में पिछले कई महीनों से प्राचार्य का पद खाली पड़ा है. जीव विज्ञान के प्राध्यापक भी नहीं हैं, साथ ही साथ लाइब्रेरी में सभी पद खाली हैं. इसके साथ-साथ एस एफ आई इकाई आनी ने कॉलेज प्रभारी नरेंद्र पाल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र की मुख्य मांगे यह थी कि महाविद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं. महाविद्यालयों में पीटीए के नाम पर ली जा रही भारी भरकम फीस में शीघ्र कटौती की जाए.
बजट का 30% प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाए