कुल्लू:वैसे तो आपने आज तक कई चमत्कारी झीलों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप यकीनन नहीं जानते होंगे. यह झील हिमाचल के कुल्लू जिले (Seruvalsar lake Kullu Himachal Pradesh) में है. कुल्लू के उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये झील एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है और यहां हर साल झील के दीदार के लिए हजारों सैलानी आते हैं. इस झील का नाम सरयोलसर झील (Seruvalsar lake) है.
कुदरत की गोद में है झील-कुदरत की गोद में बसी इस झील के आस-पास का नजारा किसी का भी मन मोह लेगा. यहां पहुंचने वाले पर्यटक इस खूबसूरती को कैमरे में कैद करते हैं और खूबसूरत यादों को साथ लेकर जाते हैं. यहां कुदरत के नजारे किसी को भी हैरान कर देंगे. झील चारों ओर से ओक के वृक्षों से घिरी हुई है. सरयोलसर झील का पानी क्रिस्टल की तरह एकदम साफ है. झील के पानी में आपको जरा भी कचरा नजर नहीं आएगा.
झील के पानी में जब सूरज की किरणें गिरती हैं, तो नजारा अत्यंत खूबसूरत हो जाता है. झील की खूबसूरती तब कई गुना बढ़ जाती है जब यह अपना रंग बदलती है. दरअसल जब मौसम खराब होता है या आसमान में बादल छाए हुए होते हैं, तो झील का रंग हल्का काला हो जाता है, जबकि जब आसमान साफ होता है तो झील शीशे की तरह साफ और चमकदार होती है. सर्दियों के मौसम में यहां भारी बर्फबारी होती है और ये झील भी जम जाती है. ये एक धार्मिक स्थल भी है. यहां इस झील, धार्मिक स्थल से कई किस्से और कहानियां भी मशहूर हैं.
झील की सफाई करती है एक चिड़िया:ये सरयोलसर झील हमेशा साफ रहती है और इसके पीछे की वजह एक नन्हीं चिड़िया है. 'आभी' चिड़िया इस झील में एक तिनका भी नहीं गिरने देती. झील में जैसे ही कोई तिनका गिरता है तो ये चिड़िया इस तिनके को निकालकर झील से बाहर ले जाती है. इस छोटी सी चिड़िया को इसी वक्त देखा जा सकता है. माना जाता है कि ये आभी चिड़िया सरयोलसर में ही पाई जाती है और बहुत कम नजर आती है. लेकिन इस चिड़िया की बदौलत ये झील हमेशा साफ रहती है.
स्थानीय लोगों का दावा:नन्ही आभी के नाम से मशहूर इस चिड़िया ने सदियों से झील का सफाई का जिम्मा संभाला हुआ है. छुई-मुई सी चिड़िया आम लोगों को कम ही नजर आती है. झील में गिरने वाले पत्ते या तिनके को उठाते हुए ही इसे देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का दावा है कि 'आभी' चिड़िया केवल सरयोलसर में ही पाई जाती है.
हजारों की संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक:हिमाचल प्रदेश को अपनी प्राकृतिक संपदा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. हजारों की संख्या में पर्यटक हर साल हिमाचल प्रदेश की अद्भुत खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. समुद्रतल से लगभग 10,500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद (distance of Seruvalsar lake) सरयोलसर झील एक किलोमीटर की परिधि में फैली हुई है. ये इलाका धीरे-धीरे एक पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है, जिसकी बदौलत यहां स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.