कुल्लू:मल्टी विजन फाउंडेशन मनाली द्वारा (Multi Vision Foundation Manali) देव सदन कुल्लू में काष्ठ कला के संरक्षण व संवर्धन के विषय को लेकर एक दिवसीय सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कुल्लू आरडी धीमान मुख्यातिथि व पुजारी कल्याण संघ के अध्यक्ष धनी राम चौहान कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे.
इस अवसर पर मल्टी विजन फाउंडेशन मनाली के निदेशक अनिल सिंह ने सभी का स्वागत किया. सर्वप्रथम काष्ठ कला पर एक वृत चित्र दिखाया गया व इसके बाद संगोष्ठी के अलावा परिचर्चा हुई. इस अवसर पर मुख्यातिथि आरडी धीमान ने कहा कि मल्टी विजन फाउंडेशन मनाली का यह सराहनीय प्रयास है और काष्ठ कला का संरक्षण व संवर्धन होना आवश्यक है.
कुल्लू में काष्ठ कला के संरक्षण व संवर्धन विषय पर सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन - wood art in Kullu
मल्टी विजन फाउंडेशन मनाली द्वारा (Multi Vision Foundation Manali) काष्ठ कला के संरक्षण व संवर्धन विषय को लेकर सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार कुल्लू आरडी धीमान ने कहा कि काष्ठ कला का संरक्षण व संवर्धन होना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब काष्ठ कला पर ही हम निर्भर थे लेकिन आज यह विद्या लुप्त होती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज काष्ठ कला में निपुण थे और हमारा भविष्य इससे अनभिज्ञ. इस अवसर पर अध्यक्ष धनी राम चौहान ने मल्टी विजन फाउंडेशन मनाली का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस तरह का सेमिनार आयोजित कर इसके संवर्धन की दिशा में पहल की है. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन काष्ट पर ही निर्भर था और जन्म से लेकर मृत्यु तक लकड़ी का ही प्रयोग होता था.
डॉक्टर सीता राम ठाकुर आदि विद्वानों ने भी काष्ठ कला पर (promotion of wood art) प्रकाश डाला. इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक अनिल सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कला लुप्त होती जा रही है और इसके संवर्धन की आवश्यकता है ताकि इस पुरातन कला का संवर्धन भी हो सके और रोजगार के द्वार भी खुले.
ये भी पढे़ं:शिमला में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात