हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली-लेह सड़क मार्ग पर शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे पर्यटक

मनाली-लेह सड़क मार्ग पर शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall in Manali Leh road Shinkula Pass) हुई है. हालांकि बर्फबारी होने से यहां वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू है. साथ ही मनाली-लेह बस सेवा भी अभी जारी रखी गई (Manali Leh Bus Service) है.

Snowfall in Manali Leh road Shinkula Pass
मनाली-लेह सड़क मार्ग पर शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी.

By

Published : Sep 16, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:51 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बारिश से घाटी में अब सुबह व शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है. वहीं, ऊंची चोटियों पर अब बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. मनाली-लेह सड़क मार्ग के शिंकुला दर्रे पर इस साल के सीजन की पहली (Snowfall in Manali Leh road Shinkula Pass) बर्फबारी हुई है. यह पूरा दर्रा बर्फ की सफेद चादर से ढक गया (snowfall in Manali Leh highway) है.

लाहौल में बर्फबारी से बढ़ी ठंडक: इससे पहले तांगलांग ला दर्रे पर बर्फबारी हुई थी. अब अन्य दर्रों पर भी बर्फबारी होने के चलते लाहौल घाटी में तापमान में भी गिरावट होने लगी है (Snowfall In Lahaul) जिसके चलते क्षेत्र में ठंडक भी बढ़ने लगी है. ऐसे में मनाली लेह बस सेवा मौसम की स्थिति पर निर्भर (Manali Leh Bus Service) रहेगी. अगर मनाली लेह के सबसे ऊंचाई वाले दर्रे पर बर्फबारी होती है तो यह बस सेवा बंद कर दी जाएगी.

मनाली-लेह सड़क मार्ग पर शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी.

पर्यटकों ने उठाया बर्फ का लुत्फ:वहीं, लाहौल घूमने आने वाले सैलानियों के लिए ताजा बर्फबारी देखने के लिए शिंकुला एक अच्छी जगह बन गया (Season First snowfall in Himachal) है. आसमान छूते इन दर्रों में हर शाम को बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. लेह जाने व आने वाले पर्यटक भी तांगलांग ला व बारालाचा दर्रे में रुककर बर्फ का आनंद ले रहे हैं. हालांकि रोहतांग दर्रे की चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है, लेकिन सड़क के आसपास अभी बर्फ नहीं है.

शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी का पर्यटकों ने उठाया लुत्फ.

एडवांस बुकिंग कर रहे पर्यटक: अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) की बदौलत इन दोनों दर्रों में मनाली से सुबह चलकर शाम को वापस मनाली लौट सकते हैं. दोनों दर्रों की दूरी हालांकि 140 किलोमीटर के लगभग है, लेकिन बीआरओ द्वारा तैयार सड़क के चलते सफर सुहावना हो गया है और आने जाने का सफर भी 9 से 10 घंटे का रह गया है. दूसरी ओर दशहरा दिवाली की बुकिंग का क्रम भी शुरू हो गया है.

लाहौल में बर्फबारी से बढ़ी ठंडक.

मनाली लेह बस सेवा अभी जारी: एडवांस बुकिंग शुरू होने से लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे होटल कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. वहीं, केलांग एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकित शर्मा का कहना है कि फिलहाल मनाली लेह बस सेवा जारी है. लेकिन अगर दर्रा पर बर्फबारी होती है तो इस रूट पर बस सेवा बंद कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज हल्की बारिश की संभावना, जानें देश में कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Sep 16, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details