लाहौल स्पीति: प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए विद्यालय खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने का बाद बच्चों की पढ़ाई कैसी चल रही और विद्यालयों में क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं इसका जायजा एसडीएम काजा ने लिया. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह (SDM Kaza mahendra pratap singh ) ने शुक्रवार ने काजा उपमण्डल के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. सुबह 11 बजे के करीब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हंसा में पहुंचे.
इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद पाए गए, जबकि एक ही छात्रा स्कूल में मौजूद थी. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से इस स्कूल में कम ही बच्चे हैं. ऐसे में एसडीएम ने शिक्षकों को कहा कि जल्द ही उनकी सेवाएं उन स्कूलों में ली जाएंगी जहां पर विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगरिक में भी निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों से सवाल पूछे. 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणतंत्रता दिवस (republic day) और स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के बारे में पूछा गया, लेकिन कोई भी विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद संबंधित शिक्षक को आदेश दिए गए कि बच्चों की शिक्षा पर और ध्यान दें.