हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, तीन चरणों में होंगे इलेक्शन - आनी पंचायत चुनाव अपडेट

एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि आनी उपमंडल में पंचायत चुनावों की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. निर्वाचन तीन चरणों में पूरा होगा. इसके लिए पंचायत को पहले ही तीन चरणों में आबंटित कर दिया गया है. पंचायत समिति के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार निरमंड और तहसीलदार आनी नियुक्त किए गए हैं.

Panchayat elections in Ann
Panchayat elections in Ann

By

Published : Dec 29, 2020, 4:37 PM IST

आनी/कुल्लूः प्रदेश निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद आनी उपमंडल में पंचायत चुनावों की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने ये जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन तीन चरणों में पूरा होगा. इसके लिए पंचायत को पहले ही तीन चरणों में आबंटित कर दिया गया है.

चेत सिंह ने कहा कि उपमंडल के दोनों खंडों में प्रधान, उप प्रधान और सदस्यों के पदों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इन पदों के लिए नामांकन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यालय में ही दाखिल किए जाएंगे. पंचायत समिति के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार निरमंड और तहसीलदार आनी नियुक्त किए गए हैं.

यहां दर्ज होंगे नामांकन

पंचायत समिति निरमंड के लिए नामांकन तहसीलदार निरमंड के न्यायालय और पंचायत समिति आनी के लिए के लिए खंड विकास कार्यालय में तहसीलदार आनी के पास दर्ज होगा. जिला परिषद के लिए एसडीएम आनी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस पद के लिए नामांकन एसडीएम न्यायालय कक्ष में दाखिल किए जाएंगे.

मतगणना केंद्रों में रहेगी पूरी सुरक्षा व्यवस्था

एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि प्रधान, उप प्रधान और सदस्यों के पदों की मतगणना, मतदान के बाद शाम पंचायत घर में की जाएगी. मतगणना केंद्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. रोशनी के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में वेकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस बारे में सेक्टर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी.

पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए इस बार सुदृढ़ कक्ष और मतदान केंद्र आईटीआई निरमंड और आनी में पंचायत समिति हाल आनी को अधिसूचित किया गया है. एसडीएम ने आम जनता और प्रत्याशियों से अपील की है वे चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में अपना सहयोग दें.

तीन चरणों में इस तरह होगा निर्वाचन

निरमंड में पहले चरण 17 जनवरी को ग्राम पंचायत सरघा, बाड़ी, तुनन, निशानी, अर्सु, जुआगी, बड़ीघार, लोट, चायल, शिल्ली, राहणु कुल 11 पंचायतों के लिए मतदान होगा. दूसरा चरण 19 जनवरी को ग्राम पंचायत कुशवा, ब्रो, जगातखाना, त्वार, कोट, डीम, शिशवी, दुराह, सराहन, गमोग कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा. तीसरा चरण 21 जनवरी को ग्राम पंचायत बखन, खरगा, पोशना, बाहवा, भालसी, कोटी, गडेज, नित्थर, नोर, घाटू तथा देहरा कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा.

आनी में इस तरह होगा निर्वाचन

आनी में पहले चरण में 17 जनवरी को लगौटी, टकरासी, मुहान, कराड़, मुंडद़ढ़, कराणा, खनी, कोहिला, देऊठी, डिंगीधार, जाबन, ब्यूंगल और खनाग कुल 13 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. दूसरे चरण में 19 जनवरी को फनौटी, बिशलाधार, लझेरी, पोखरी, बिनन, कराणा-1, बटाला, बुच्छैर, शिल्ली, बेहना, नम्होंग और कुठेड़ कुल 12 ग्राम पंचायतों में मतदना होगा. तीसरा चरण 21 जनवरी को करशैईगाड, कोटासेरी, बखनाओ, रोपा, तलूना, कुंगश, कमांद, लफाली, च्वाई, दलाश, आनी और पलेही ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी

एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि कोविड-19 को लेकर आनी और निरमंड खंड में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों में मतदान से पूहले और बाद में सेनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है. उनका कहना है कि कोरोना के चलते यदि कोई होम आइसोलेशन में हो तो ऐसे लोग अपने अधिकृत प्रस्तावक के माध्यम से संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास तमाम औपचारिकताओं के साथ नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान नहीं लड़ेगी चुनाव, NGO के लिए करेंगी काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details