आनी/कुल्लूः प्रदेश निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद आनी उपमंडल में पंचायत चुनावों की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने ये जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन तीन चरणों में पूरा होगा. इसके लिए पंचायत को पहले ही तीन चरणों में आबंटित कर दिया गया है.
चेत सिंह ने कहा कि उपमंडल के दोनों खंडों में प्रधान, उप प्रधान और सदस्यों के पदों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इन पदों के लिए नामांकन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यालय में ही दाखिल किए जाएंगे. पंचायत समिति के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार निरमंड और तहसीलदार आनी नियुक्त किए गए हैं.
यहां दर्ज होंगे नामांकन
पंचायत समिति निरमंड के लिए नामांकन तहसीलदार निरमंड के न्यायालय और पंचायत समिति आनी के लिए के लिए खंड विकास कार्यालय में तहसीलदार आनी के पास दर्ज होगा. जिला परिषद के लिए एसडीएम आनी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस पद के लिए नामांकन एसडीएम न्यायालय कक्ष में दाखिल किए जाएंगे.
मतगणना केंद्रों में रहेगी पूरी सुरक्षा व्यवस्था
एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि प्रधान, उप प्रधान और सदस्यों के पदों की मतगणना, मतदान के बाद शाम पंचायत घर में की जाएगी. मतगणना केंद्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. रोशनी के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में वेकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस बारे में सेक्टर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी.
पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए इस बार सुदृढ़ कक्ष और मतदान केंद्र आईटीआई निरमंड और आनी में पंचायत समिति हाल आनी को अधिसूचित किया गया है. एसडीएम ने आम जनता और प्रत्याशियों से अपील की है वे चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में अपना सहयोग दें.