कुल्लू/आनी: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर आनी एसडीएम चेत सिंह ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक के दौरान अहम दिशा निर्देश जारी किए. आनी में एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की जबकि निरमंड के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.
एसडीएम चेत सिंह ने पांच मुख्य बिंदुओं पर बैठक को केंद्रित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जोकि होम आइसोलेशन में हैं, उनके साथ लगातार संवाद बनाया जाए. इस कार्य के लिए आशा वर्कर के साथ-साथ मेडिकल अफसरों को भी निर्देश दिए गए. मरीजों के स्वास्थ्य पर फीडबैक लेते हुए उनको दवा आदि पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए भी इस दौरान चर्चा की गई.