लाहौल-स्पीति:लाहौल घाटी के उदयपुर क्षेत्र में जुंडा के पास चंद्रभागा नदी में पहाड़ से अचानक हुए भारी भूस्खलन के बाद पानी का बहाव रुकने से परेशानी बढ़ गई है. जोबरंग की ओर नदी किनारे की जमीन पानी में डूबने लगी है. ग्रामीणों को नदी किनारे से हटाकर ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाने को कहा गया है.
वहीं, घरों और खेतों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.रामलाल मारकंडा, मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह और डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे. इस दौरान स्थिति की समीक्षा की गई. डॉ रामलाल मारकंडा पानी का बहाव रुकने से सबसे अधिक नुकसान झेलने वाले तड़न्ग के तीन परिवारों से मिले. प्रशासन को उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए.
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हालांकि नदी का बहाव अब कुछ खुल गया. फिर भी पहाड़ से जो मलबा गिरा है उसके खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, जिसमें इंजीनियर विशेषज्ञ भी होंगे. उन्होंने कहा कि जिन भी परिवारों के खेतों और फसलों को पानी का बहाव रुकने से नुकसान हुआ है, उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि नुकसान का आकलन जल्द किया जाए.