कुल्लू: खराहल घाटी की पुईद पंचायत में साल 2020 में पंचायत भवन के अंदरूनी निर्माण कार्य के दौरान तत्कालीन सचिव के द्वारा घोटाले किए गए हैं. वहीं, अब विभागीय कार्रवाई में भी उससे रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन अभी तक सचिव के द्वारा रिकवरी नहीं (Scam in Puid Panchayat) दी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन को सचिव पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यह बात पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुईद पंचायत (Puid Panchayat kullu) के प्रधान सर चंद ने कहा कि तत्कालीन पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत भवन के निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितताएं बरती गई हैं. सचिव के द्वारा यहां पर लकड़ी किसी और से खरीदी गई और बिल किसी और के नाम से बनाया गया यहां तक राशि किसी और के खाते में जमा कर दी गई.
पुईद पंचायत भवन निर्माण कार्य में घोटाला इसके अलावा पंचायत भवन के बाहर टाइलें भी सिर्फ कागजों में (Puid Panchayat kullu) लगाई गई और उसका भुगतान भी जारी कर दिया गया. जबकि हकीकत यह है कि धरातल में पंचायत भवन की दीवार पर कोई टाइल नहीं लगी है और 2 साल पहले ली गई सीमेंट की बोरियां भी ऐसे ही पड़े-पड़े खराब हो गई है. सर चंद ने कहा कि इस बारे में उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत दी थी और शिकायत में भी उसे दोषी पाया गया. वहीं, विभागीय कार्रवाई में तत्कालीन सचिव को इस पूरी राशि को जमा करवाने के भी आदेश जारी किए गए, लेकिन सचिव ने अभी तक वह राशि भी जमा नहीं करवाई है.
प्रधान सर चंद का कहना है कि उक्त सचिव ने यह सब वित्तीय अनियमितताएं जानबूझकर की है और जिला प्रशासन को भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उक्त सचिव (Scam in Puid Panchayat) को जो राशि जमा करने के आदेश जारी हुए हैं वह पंचायत को अब ब्याज के साथ वापस लेने चाहिए, ताकि सरकार का पैसा पंचायत के विकास पर खर्च हो सके. वहीं, जिला प्रशासन व सरकार को भी ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी और पंचायत में कोई ऐसे कारनामों को अंजाम न दे सके.
ये भी पढे़ं:खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में किया जाए शामिल, प्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन