सरकाघाट:नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है.अनलॉक शुरू होते ही प्रदेश में नशे की तस्करी का मामला बढ़ते जा रहे हैं. सरकाघाट में भी नशे में युवाओं की संलिप्तता बढ़ती जा रही है. पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सरकाघाट पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने बरछवार के पास एक युवक से 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की सपेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बरछवार में मौजूद थी तो एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया. युवक ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी में 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है. युवक की पहचान अजय निवासी तहसील बलद्वारा के रूप में हुई है.