कुल्लू: आखिर काफी लंबे समय के बाद आनी ब्लॉक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल ही गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर ने युवा संतोष ठाकुर के नाम पर सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी है.
आनी ब्लॉक कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष, संतोष ठाकुर को सौंपी गई कमेटी की कमान - himachal congress president
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर ने युवा संतोष ठाकुर के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाकर आनी ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
संतोष ठाकुर का कहना है कि आलाकमान और पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है. उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि एक बार फिर आनी विस क्षेत्र के कांग्रेस का परचम लहराएगा. संतोष ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ,कांग्रेस पार्टी के महासचिव रजनीश कीमटा का आभार प्रकट किया.
बता दें कि 46 वर्षीय संतोष ठाकुर एक सक्रिय नेता रहे हैं. पिछले डेढ़ दशकों से आनी विस क्षेत्र में संतोष ठाकुर की एक अलग पहचान रही है. एक बेहतर वक्ता के साथ-साथ संतोष ठाकुर समयानुसार अपने आप को राजनीति क्षेत्र में ढालने में बेहद निपुण है. संतोष ठाकुर इससे पहले आनी ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव और युवा कांग्रेस आनी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.