लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं. इस फेहरिस्त में गुरुवार को हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने एक दिवसीय जिला लाहौल स्पीति का दौरा करते हुए जिस्पा में आयोजित जनसभा में सपष्ट कहा कि जल्द ही राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और लोगों की दिक्कतें जानने के लिए लाहौल स्पीति का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से लाहौल स्पीति का घरेलू संबंध रहा है. उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि लाहौल स्पीति के दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग गुरुवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया.
संजय दत्त ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जिस (Rahul Gandhi to visit Lahaul Spiti) तरह से पंचायत व लोकसभा के चुनावों में लाहौल स्पीति के कार्यकर्ताओं को लोगों ने कांग्रेस के निवासियों को भारी मतों से जीत दिलाकर सत्ता में बिठाया है. वहीं, उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से भी जीत का परचम लहराया की और विधानसभा में लाहौल स्पीति का प्रत्याशी जनता की आवाज उठाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एकजुट होकर कार्य करना है और पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलानी है.